Imran Khan Statement On India: क्रिकेट की दुनिया में पाकिस्तान (Pakistan) अलग-थलग पड़ चुका है. न्यूजीलैंड (Newzealand) ने जहां बीच में ही पाकिस्तान का दौरा रद्द करने का फैसला किया तो इंग्लैंड (England) ने वहां जाने से मना कर दिया. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती आ रही हैं. आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी छवि को सुधारने के बजाय भारत पर आरोप लगाता रहता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख रमीज राजा के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने दावा किया है कि वर्ल्ड क्रिकेट को भारत कंट्रोल करता है. 'मिडिल ईस्ट आई' को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा, 'कोई भी देश भारत के दौरे के खिलाफ फैसला नहीं ले सकता, क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट पर उसका कंट्रोल है. क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के लिए पैसा सबसे बड़ी चीज है. भारत में पैसा है, ऐसे में वह वर्ल्ड क्रिकेट पर कंट्रोल करता है.'
इमरान खान ने कहा कि भारत के खिलाफ कोई नहीं जा सकता, क्योंकि उन्हें पता है कि वहां पर पैसा है. इंग्लैंड ने अपने आपको नीचा साबित किया है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लोग पाकिस्तान जैसे देशों से क्रिकेट खेलने का समर्थन करते हैं.
पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने क्या कहा था
इससे पहले पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने गुरुवार (7 अक्टूबर) को कहा था कि भारत और बीसीसीआई का वर्ल्ड क्रिकेट पर कंट्रोल है. रमीज राजा ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फैसला किया था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पाकिस्तान को फंड देने पर रोक लगाए, जिससे पीसीबी 'ध्वस्त' हो जाए. रमीज राजा ने कहा कि पीसीबी को 50 फीसदी फंड आईसीसी से मिलता है. पीएम मोदी को लगता है कि पाकिस्तान को कोई फंड नहीं मिलेगा तो पीसीबी ध्वस्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ICC ने T20 World Cup की प्राइज़ मनी का किया एलान, खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये