(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान ने विश्व कप में खेलने के फैसले को लेकर बनाई कमेटी, अभी तक नहीं हो पाया है निर्णय
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वनडे वर्ल्ड कप के भारत आने पर अपनी सरकार को पत्र लिखा था, जिसपर अब वह वहां पीएम ने एक कमेटी का गठन किया है फैसला लेने के लिए.
ODI World Cup 2023, Pakistan Cricket Team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 27 जून को भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब भारत में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी सरकार को एक पत्र लिखा है. इसपर अब पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को फैसला लेने की जिम्मेदारी सौंपी है.
पाकिस्तान सरकार ने भारत में अपनी टीम के खेलने को लेकर फैसला लेने के लिए भारत में एक जांच दल भेजने का फैसले किया है. यह दल सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखेगा. इसके बाद ही पाक सरकार अपनी टीम को भेजने पर फैसला लेगी. इस कमेटी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के अलावा विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को प्रमुख बनाया गया है.
वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तानी टीम को भारत के 5 शहरों, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड की टीम के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेगी. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेन्यू बदलने की थी चर्चा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मुकाबलों को लेकर वेन्यू बदलने का आग्रह आईसीसी से किया था. इस रिक्वेस्ट को बाद में नकार दिया गया. पाकिस्तान की टीम यदि वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो वह अपना मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलेगी. पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु और अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में अपना मुकाबला खेलना है.
यह भी पढ़ें...
IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जाएगी सीरीज, पढ़ें कब से होगा आगाज