T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले काफी व्यस्त रहने वाली है और टीम इस बार ट्रॉफी उठाने के लिए फुल तैयारी में लग रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पहले ही बाबर आजम को दोबारा कप्तान बना चुका है. बता दें कि पाकिस्तान फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रहा है. इसके बाद टीम 10 मई से आयरलैंड के खिलाफ 3 मैच और 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी अगले एक महीने के अंदर काफी अच्छी लय हासिल कर चुके होंगे. इस बीच आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
कैसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XI?
कप्तानी वापस मिलने के बाद बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. बाबर को सैम अय्यूब के रूप में दूसरे सलामी बल्लेबाज का साथ मिल सकता है. तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान बल्लेबाजी कर सकते हैं. पाकिस्तान के पास ऑल-राउंडर्स की कमी नहीं है. इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान की स्क्वाड में जगह लगभग पक्की लग रही है. मोहम्मद आमिर ने हाल ही में 4 साल बाद रिटायरमेंट से वापसी की है. उनके अलावा नसीम शाह और शाहीन अफरीदी भी तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे होंगे. वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान उसामा मीर संभाल सकते हैं.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), सैम अय्यूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, उसामा मीर
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), अब्रार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, जमान खान
यह भी पढ़ें:
कप्तान पंत समेत इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी दिल्ली, वरना SRH के खिलाफ चेज़ हो जाते 267 रन