पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, रमीज राजा पर गिरी गाज, नजम सेठी बने नए चेयरमैन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से रमीज राजा की छुट्टी हो गई है. अब उनके स्थान पर नजम सेठी को नया पीसीबी चेयरमैन बनाया गया है.
![पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, रमीज राजा पर गिरी गाज, नजम सेठी बने नए चेयरमैन Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif approves the decision to appoint Najam Sethi as PCB chairman replacing Ramiz Raja पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव, रमीज राजा पर गिरी गाज, नजम सेठी बने नए चेयरमैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/0359f2ddb569edbbcd9de0442a1003ea1671612802015127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Najam Sethi New PCB Chief: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रमीज राजा को अक्ष्यक्ष पद से हटाकर अपना नया चेयरमैन नजम सेठी को बना दिया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें पीसीबी की कमान सौंपी है.
नए पीसीबी चीफ बने नजम सेठी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी को नया पीसीबी चीफ बनाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है. अब इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है. रमीज राजा को पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद हटाया गया है. नजम इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. उन्होंने साल 2018 में इस पद को छोड़ा था. पर अब इस पद पर उनकी फिर से वापसी हुई है.
2021 में रमीज न संभाली थी कमान
गौरतलब है कि रमीज़ राजा को 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी. अध्यक्ष बनने के बाद रमीज़ राजा खूब सुर्खियों में बने रहे थे. इसके बाद उनके उपर खिलाड़ियों के पसंद और न पसंद के भी कई आरोप लगे थे. इन दिनों वो एशिया कप को लेकर भी लगातार बयान देते हुए दिखाई दे रहे थे. वहीं पाकिस्तान के इंग्लैंड द्वारा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद से उन्हें हटाए जाने की खबर आने लगी थी. अब इन खबरों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपनी महर लगाते हुए रमीज राजा को पीसीबी अध्यक्ष पद से हटा दिया है.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान नजम सेठी के हाथ में चली गई है. आपको बता दें कि रिपोर्ट्स में कुछ दिन पहले ही यह बात सामने आ गई थी कि रमीज राजा के जगह पर नजम सेठी को नया पीसीबी अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)