Pakistan T20 World Cup 2024 Squad:  वर्ल्ड कप 2024 को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. इधर फैंस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के एलान का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच हम आपको चिर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम के बारे में बताएंगे. पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी, जो 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी.


न्यूज़ीलैंज के खिलाफ इस सीरीज़ के ज़रिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में संन्यास से वापसी की थी. ऐसे में आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम किस प्रकार हो सकती है. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 


सबसे पहले बाबर आज़म का टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान होना तय है. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म को एक बार फिर व्हाइट बॉल का कप्तान नियुक्त किया था. ऐसे में पाकिस्तान टीम बाबर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैदान पर उतरेगी. वर्ल्ड कप टीम में संन्यास से वापस आए मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी शामिल किया जा सकता है. 


बाबर आज़म टीम के मिडिल ऑर्डर को मज़बूत करने पर ज़्यादा ध्यान देना चाहेंगे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ के दौरान बाबर आज़म ने पाकिस्तान टीम की समस्या के बारे में बात करते हुए कहा था कि बीच के ओवरों में रन नहीं बन रहे हैं. 


बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रोटेशन पॉलिसी के तहत हमने मिडिल ऑर्डर में शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और उस्मान खान को मौका दिया. लेकिन दुर्भाग्य से मोहम्मद रिज़वान, इरफान खान और आज़म खान की चोट ने हमारी योजनाओं को प्रभावित किया."


ऐसे में टीम मिडिल ऑर्डर में फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी. 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम 


बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमान, उस्मान खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, आमेर जमाल, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ. 


 


ये भी पढ़ें...


KKR vs DC: फिल साल्ट ने सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, इस मामले बने नंबर वन