T20 WC 2022: जानिए किन परिस्थितियों में सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान टीम, ऐसा है पूरा समीकरण
Pakistan's Qualification scenarios: पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं. जानिए किन परिस्थितियों में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
Pakistan's Qualification scenarios: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की उम्मीदें सेमीफाइनल में जाने के लिए अब भी जिंदा हैं. पाकिस्तान ने चार में से दो मैच जीते हैं और दो में उन्हें हार मिली है. दो जीत के बावजूद पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. हालांकि, अब भी उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहने की जरूरत है. पाकिस्तान ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है और इसके बाद उनकी उम्मीदें थोड़ी मजबूत हुई हैं. आइए जानते हैं किन परिस्थितियों में पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है.
इन परिस्थितियों में सेमीफाइनल में जा सकता है पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका को अपना आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है. यदि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो पाकिस्तान का काम आसान हो सकता है. इसके अलावा यदि नीदरलैंड के खिलाफ मैच होता है तो उसमें दक्षिण अफ्रीका की हार भी पाकिस्तान को फायदा पहुंचाएगी. हालांकि, दोनों ही परिस्थितियों में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला अपनी आखिरी मुकाबला जीतना होगा.
यदि दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को हरा दिया तो फिर पाकिस्तान की निगाहें भारत के आखिरी मुकाबले पर रहेंगी. भारत को अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है और पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि भारत यह मैच हार जाए. दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और भारत एक ही दिन अपने आखिरी मैच खेलेंगी, लेकिन भारत सबसे बाद में मैच खेलने उतरेगा. ऐसे में उनके पास अपने रन-रेट को अच्छा बनाए रहने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें: