Ahmed Shehzad On IPL Or PSL: इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और मशहूर टी20 लीग है. अक्सर आईपीएल की दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली लीग से तुलना की जाती है, जिसमें पाकिस्तानी सबसे आगे दिखते हैं. पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को ये कहते हुए सुना जाता है कि उनकी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) आईपीएल से बड़ी और मशहूर है. लेकिन इसी बीच पाक बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने IPL और PSL को लेकर ब़डा ही दिलचस्प जवाब दिया है. 


इस बात से हर कोई वाकिफ है कि आईपीएल के मुकाबले पीएसएल कहीं स्टैंड नहीं करती है. इन सबके बीच जब अहमद शहज़ाद से पूछा गया कि अगर आईपीएल और पीएसएल की तारीखें एक साथ हों, तो आप किसे चुनेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने पीएसल का नाम लिया. लेकिन आगे उन्होंने सच्चाई बोलते हुए कहा कि आईपीएल अभी भी दुनिया की नंबर वन लीग है. 


'समा न्यूज़' पर जब शहज़ाद से पूछा गया, "पीएसएल और आईपीएल, दोनों में अगर खेलने का ऑफर हो और तारीख एक ही हों, कहां जाओगे?" इसका जवाब देते हुए शहज़ाद ने कहा, "बेशक पीएसएल."


उन्होंने आगे आईपीएल को लेकर कहा,  "मैं यहां पॉलिटिकली ठीक नहीं होना चाहता क्योंकि हम बहुत सारी बातें पॉलिटिकली ठीक होकर बोलते हैं. आईपीएल अभी भी दुनिया में नंबर वन लीग है. हमें उस तक पहुंचना है. ऐसी बात नहीं है कि आईपीएल कोई भी खिलाड़ी नहीं खेलना चाहेगा और अगर वो ऐसा कह रहा है, तो वो सिर्फ टीवी पर आकर बोल रहा है." इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर तारीखें एक ही होंगी तो ज़ाहिर तौर पर आप अपने देश को ऊपर रखेंगे.


लंबे वक़्त से पाकिस्तान से हैं बाहर 


गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले अहमद शहज़ाद लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अक्टूबर, 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 के रूप में खेला था. वे अब तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: गौतम गंभीर ने चुनी 2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दी जगह