कराची: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल की लगभग ढाई साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार कामरान ने कल मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक से मुलाकात की. चयनकर्ताओं ने उनकी फिटनेस के बारे में पता किया. 



 



सूत्रों ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की तरफ से आखिरी बार अप्रैल 2014 में खेलने वाले कामरान की जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के लिये टीम में वापसी हो सकती है. ’’ 



 



उन्होंने कहा कि कामरान हाल के अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने के लिये मुख्य चयनकर्ता से मिले थे. कामरान ने अपने बयान में क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक और देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से न्याय की मांग की थी और पाकिस्तान की तरफ से फिर से खेलने का मौका सुनिश्चित करने करने के लिये कहा था.



 



सूत्रों के अनुसार, ‘‘कामरान ने मुख्य चयनकर्ता से अपनी स्थिति स्पष्ट की और कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था और उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. ’’