Pakistan Team Record In Asia Cup: एशिया कप टूर्नामेंट की अहमियत एशियाई टीमों के बीच में काफी ज्यादा है. साल 1984 में इस टूर्नामेंट का पहले संस्करण का आयोजन किया गया था. अब तक 40 साल के एशिया कप के इतिहास में सिर्फ 3 ही टीमें इसके खिताब को अपने नाम कर सकी हैं. आगामी एशिया कप की शुरुआत होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में हम आपको इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तानी टीम के इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 14 संस्करणों में हिस्सा लिया है और इसमें से वह 2 बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं. इसमें पहली बार पाकिस्तानी टीम ने साल 2000 में श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 39 रनों से मात देने के साथ ट्रॉफी को जीता था.


अपना दूसरा एशिया कप खिताब जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को 12 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था. पाक टीम ने 2012 में फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 2 रनों की करीबी मात देने के साथ खिताब जीता था. इसी के साथ एशिया कप में पाकिस्तान तीसरी ऐसी टीम बन गई जिसने 2 या उससे अधिक खिताब अपने नाम किए है. भारत ने जहां सर्वाधिक 7 बार एशिया कप ट्रॉफी को जीता है, वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है.


भारत के खिलाफ पाकिस्तान का कैसा रहा एशिया कप में रिकॉर्ड


भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अभी तक कुल 17 बार भिड़ंत देखने को मिली है. इसमें 50 ओवर फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट दोनों मुकाबले शामिल हैं. भारत ने जहां 9 में जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान ने 6 मुकाबलों को अपने नाम किया है. वहीं दोनों टीमों के बीच एशिया कप के इतिहास में श्रीलंका में 3 बार मुकाबले खेले गए हैं. इसमें एक भारत और एक पाकिस्तान ने जीता है, जबकि 1 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: क्या खत्म हो गया मोहम्मद आमिर का करियर? अब इस बल्लेबाज़ ने जड़ा 96 मीटर लंबा छक्का, देखें वीडियो