ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में आमने-सामने होगी. इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बीच नंबर-1 बल्लेबाज बनने की जद्दोजहद देखने को मिलेगी. दरअसल, फिलहाल आईसीसी की T20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान पहले जबकि सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान मोहम्मद रिजवान अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी बल्लेबाज को पीछे चोड़ना चाहेंगे.
आईसीसी T20 रैंकिंग में टॉप पर हैं मोहम्मद रिजवान
फिलहाल, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. मोहम्मद रिजवान के 853 रेटिंग अंक हैं. वहीं, भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. सूर्यकुमार यादव के 838 रेटिंग अंक हैं. शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान इस साल T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में भारत के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है. बहरहाल, अब जब दोनों खिलाड़ी 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर आमने-सामने होंगे, तो नंबर-1 की दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है.
साल 2022 में खूब चला है दोनों खिलाड़ियों का बल्ला
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 23 T20 मैचों में अब तक 801 रन बनाए हैं. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल अब तक 18 T20 मैचों में 821 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में इस साल T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा. त्रिकोणीय सीरीज में मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. बहरहाल, दोनों खिलाड़ियों के फॉर्म को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच नंबर-1 बनने की मजेदार लड़ाई देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें-