Pakistan Semi Final Chance World Cup 2023: 2023 वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान के लिए कुछ खास नहीं बीत रहा है. टूर्नामेंट में बाबर आज़म की टीम अब तक सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. सोमवार को अफगानिस्तान ने चेन्नई में पाकिस्तान को धूल चटा दी. विश्व कप में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है. अफगानिस्तान के खिलाफ हार से बाबर आज़म की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. हालांकि, पाकिस्तान की टीम अभी रेस से बाहर नहीं हुई है.
पाकिस्तान ने विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया था. पहले मैच में बाबर की टीम ने नीदरलैंड को हराया और फिर श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान को भारत ने पीटा और फिर ऑस्ट्रेलिया ने हराया. अब पाक टीम अफगानिस्तान से भी हार गई है. ऐसे में उसकी सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है.
इस तरह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है बाबर सेना
पाकिस्तान की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में पांच मैचों में दो जीत यानी चार अंक के साथ पांचवें नंबर पर है. ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अपने बाकी चार लीग मैच हर हाल में जीतने होंगे. पाकिस्तान को अब दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से भिड़ना है. ये सभी मैच बाबर आजम की टीम के लिए करो या मरो से कम नहीं होंगे.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने बाकी चार मैच जीतने होंगे और साथ ही दुआ करनी होगी कि तीन से ज्यादा टीमें 14 प्वाइंट्स हासिल न कर पाएं. यानी पाकिस्तान को अब दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान की टीम अगर अपने बाकी चार मैच जीत लेती है तो उसके कुल 12 अंक हो जाएंगे. इसके बाद अगर चार टीमों के 14 प्वाइंट्स नहीं होते हैं तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जा सकती है. हालांकि, इसमें नेट रन रेट काफी अहम भूमिका अदा कर सकता है. ऐसे में पाकिस्तान को अब आगामी मैचों में अपना नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा. अभी बाबर की टीम का नेट रन रेट -0.400 है.
यह भी पढ़ें-