Pakistan Semifinal Chance: वर्ल्ड कप 2023 में पिछले दो मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल खेलना थोड़ा मुमकिन नजर आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका की न्यूजीलैंड पर जीत और भारत की श्रीलंका पर जीत ने पाकिस्तान को कुछ उम्मीदें दी हैं. हालांकि समीकरण अब भी पेचिदा हैं लेकिन यहां से पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में आगे निकल सकता है.


पाकिस्तान की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 के सात मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है. 6 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. उसे मुख्य चुनौती तीन टीमों से मिल रही है. ये टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 4-4 मुकाबले जीतकर 8-8 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. वहीं अफगानिस्तान 6 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, दक्षिण अफ्रीका का भी टिकट लगभग तय है और बांग्लादेश बाहर हो चुका है. ऐसे में यह तीन टीम पाकिस्तान के लिए कोई खतरा नहीं है. हालांकि इस रेस में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड भी शामिल हैं लेकिन इनके लिए अंतिम-4 का रास्ता बेहद मुश्किल दिख रहा है.


पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पंहुचने का आसान रास्ता
पाक टीम के सेमीफाइनल में खेलने के कई समीकरण बनते हैं. यहां तक कि अगर वह एकाध मैच और हार जाती है तो भी वह अंतिम चार में पहुंच सकती है लेकिन उसके लिए सबसे आसान रास्ता यह है कि वह अपने बाकी बचे दो मुकाबले अच्छे अंतर से जीते. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं. यहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. यही जीत जीतने बड़े अंतर से होगी, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता उतना सरल हो जाएगा.


पाकिस्तान अगर यह दो मुकाबले जीत जाता है तो उसके खाते में 10 अंक हो जाएंगे. उधर, न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से हारने के बाद अगर अगला मैच जीत भी जाती है तो भी उसके पास भी 10 ही अंक रह जाएंगे. ऐसे में यहां नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल की टीम तय होगी.


इस स्थिति में पाकिस्तान को बस यह भी दुआ करनी होगी कि अफगान टीम अपने बाकी बचे तीन मुकाबलों में से कम से कम एक मैच हार जाए. ऐसा होता है तो अफगान टीम के भी 10 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट के आधार पर पाक के पास सेमीफाइनल खेलने का मौका होगा.


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023 Stats: रनों की रेस में फिर आगे बढ़े विराट, विकेट के मामले में मदुशंका नंबर-1; जानें 10 खास आंकड़े