पाकिस्तान रॉबिन राउंड स्टेज के मेगा इवेंट में बाहर हो गया था जहां इंग्लैंड की टीम ने अंत में वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा कर लिया. वकार यूनुस ने कहा कि अंतिम समय तक पाकिस्तान की टीम फाइनल नहीं थी. टीम में एक बहुत बड़ी दिक्तत है जहां सीनियर खिलाड़ी अपने करियर को खींचते रहते हैं तो वहीं उनको कोई ये बताने वाला नहीं है कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. वकार ने बिना कोई नाम लिए इस बात का खुलासा किया है.
पिछले कुछ सालों से हम एक ही चीज देख रहे हैं. अंत में सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा जाता है जिससे टीम को किसी बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना न करना पड़े. वकार पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाखुश दिखे. हम हर बार एक ही गलती करते हैं चाहे वो बोर्ड हो या कप्तान हो या कोच और अंत में घरेलू क्रिकेट को दोष देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वो पाकिस्तान की टीम को पहले भी ये बात कह चुके हैं कि फॉर्म और फिटनेस को लेकर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए तो वहीं सीनियर खिलाड़ियों को समय पर रिटायर हो जाना चाहिए. लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पाया जिसके कारण पाकिस्तान इस वर्ल्ड में पहले ही बाहर हो गई.