Shaheen Afridi: पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट के बीच शाहीन अफरीदी के घर गूंजी किलकारियां, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म
Ansha Afridi: शाहीन अफरीदी की वाइफ अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है. इस बच्चे का नाम अली यार रखा गया है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी का निकाह हुआ था.
Shaheen Afridi Blessed With Baby Boy: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है. वहीं, इस टेस्ट के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर किलकारियां गूंजी हैं. शाहीन अफरीदी की वाइफ अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है. इस बच्चे का नाम अली यार रखा गया है. इससे पहले पिछले साल सितंबर में शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी का निकाह हुआ था. लेकिन क्या टेस्ट सीरीज के बीच शाहीन अफरीदी अपनी वाइफ और बच्चे से मिल पाएंगे? इस पर पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने जवाब दिया है.
बांग्लादेश सीरीज के बीच शाहीन अफरीदी को मिलेगी छुट्टी?
पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि बच्चे के जन्म के कारण शाहीन अफरीदी पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं. अगर वह आराम चाहते हैं तो हम देने के लिए तैयार है, ताकि वह अपनी वाइफ संग वक्त बिता सके. लेकिन क्या शाहीन अफरीदी बच्चे के जन्म के बाद बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को मिस करेंगे? अब तक इस सवाल का अधिकारिक जवाब नहीं आया है. हालांकि, पाकिस्तान मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि अगर वह छुट्टी चाहते हैं तो मिल जाएगी.
شاہین آفریدی اور اس کی اہلیہ کے ہاں بیٹے کی پیدائش۔۔۔۔۔
— @nazakatspeaks (@MahrNazakat1287) August 24, 2024
Congratulation's Shaheen Afridi Family😍💝@iShaheenAfridi pic.twitter.com/aMDCYBHcte
ऐसा रहा है शाहीन अफरीदी का करियर
बताते चलें कि पिछले साल सितंबर माह में शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी का निकाह हुआ था. अंशा अफरीदी पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी की बेटी हैं. अब तक शाहीन अफरीदी ने 30 टेस्ट मैचों के अलावा 53 वनडे और 70 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. शाहीन अफरीदी के नाम टेस्ट फॉर्मेट में 113 विकेट दर्ज हैं. वहीं, इस तेज गेंदबाज ने वनडे मैचों में 23.94 की एवरेज और 5.54 की इकॉनमी से 104 विकेट झटके हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी ने 7.66 की इकॉनमी और 20.4 की एवरेज से 96 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें-