Pakistan vs England, 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शान मसूद ने कप्तानी पारी खेली है. उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. पाकिस्तान ने खबर लिखने तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 189 रन बनाए. इस दौरान शान मसूद ने 109 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान को इससे पहले बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में हरा दिया था. लेकिन इस बार टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. 


दरअसल पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान अब्दुल्ला शफीक और सैय अयूब ओपनिंग करने आए. लेकिन अयूब ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके. वे 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शान मसूद बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया. मसूद की इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शान मसूद ने खबर लिखने तक 110 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. पाकिस्तान ने 40 ओवरों में 189 रन बनाए.


चार साल के इंतजार के बाद लगाया टेस्ट शतक -


शान मसूद को टेस्ट शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. इसके बाद अब मुल्तान में शतक लगाया है. उन्होंने टेस्ट में शतक के लिए करीब सालों का इंतजार करना पड़ा. पाकिस्तान ने इस बीच न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली. लेकिन मसूद शतक नहीं लगा पाए थे.


खराब दौर से गुजर रही थी पाक टीम -


पाकिस्तान का हाल का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाई थी. उसे बांग्लादेश ने भी टेस्ट सीरीज में हरा दिया था. बांग्लादेश के टीम पाकिस्तान खेलने गई थी. लेकिन पाक टीम अपनी ही जमीन पर जीत हासिल नहीं कर पायी थी.


 






यह भी पढ़ें : Raza Hassan Pakistan: भारत की हिंदू लड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर से करेगी शादी, धर्म भी बदलने को तैयार