'पाकिस्तान को सिर्फ महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप...' पूर्व खिलाड़ी ने सुनाई खरी-खोटी
Pakistan: पाकिस्तान को टीम के पूर्व खिलाड़ी ने लताड़ लगाते हुए कहा कि टीम को सिर्फ महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम शुरुआती दो मैच हार चुकी है.
!['पाकिस्तान को सिर्फ महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप...' पूर्व खिलाड़ी ने सुनाई खरी-खोटी Pakistan should play cricket against women teams Kamran Akmal lashed out team Between T20 World Cup 2024 'पाकिस्तान को सिर्फ महिलाओं के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप...' पूर्व खिलाड़ी ने सुनाई खरी-खोटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/125015d56725b06803b8991bfcce900a1718097324266582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamran Akmal On Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की हालत बेहद ही खस्ता है. पाकिस्तान की इस खस्ता हालत को देख टीम के पूर्व बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने लताड़ लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान को इंटरनेशनल क्रिकेट में महिला टीमों के खिलाफ खेलना चाहिए. अकमल का यह बयान वाकई चौंकाने वाला है.
बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में मौजूद है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान शुरुआती दो मैच हार चुका है. टीम ने पहला मुकाबला अमेरिका और दूसरा भारत के खिलाफ गंवाया. अब यहां से पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने पर भी तलवार लटकती हुई दिख रही है.
टीम के इसी खराब प्रदर्शन को देखते हुए कामरान अकमल ने कहा, "पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पुरुष टीमों के खिलाफ खेलना बंद कर देना चाहिए. इसके बजाय, उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के खिलाफ खेलना चाहिए. टीम इस लेवल तक नीचे आ गई है. कई खिलाड़ी तो वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के काबिल भी नहीं हैं."
वर्ल्ड कप से पहले भी खराब फॉर्म से गुज़र रही थी पाकिस्तान
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड 2024 से पहले भी पाकिस्तान की टीम खराब फॉर्म से गुज़र रही थी. विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले बाबर आमज़ की कप्तानी वाली पाक टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी, जिसमें 2 मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो गए थे और बाकी दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.
इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए आयरलैंड का दौरा किया था. इस दौरे के पहले मुकाबले में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. हालांकि सीरीज़ के बाकी दोनों मैच पाकिस्तान ने जीत लिए थे.
बात यहीं खत्म नहीं होती है, आयरलैंड दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी. इसमें गौर करने वाली बात यह थी कि न्यूज़ीलैंड की टीम में मुख्य खिलाड़ी नहीं थे. मान लीजिए न्यूज़ीलैंड की 'सी' टीम पाकिस्तान दौरे के लिए आई थी. न्यूज़ीलैंड की इस सी टीम से पाकिस्तान सीरीज़ 2-2 से बराबर कर सका था. सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)