Virat Kohli and Babar Azam: विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से लगातार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तुलना देखने को मिलती है. हालांकि साल 2019 के बाद से विराट कोहली का फॉर्म तीनों ही फॉर्मेट में काफी खराब देखने को मिला जिसमें वह लगभग 2 सालों तक एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके थे. उनके खराब फॉर्म के बीच साल 2022 में बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर कोहली का हौसला बढ़ाने के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह समय भी बीत जाएगा.”
साल 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान जब विराट कोहली बल्ले से बिल्कुल भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके थे. ऐसे में उन्हें हर तरफ से आलोचना का शिकार भी होना पड़ रहा था. पाक कप्तान बाबर आजम ने उनका समर्थन करने के लिए किए गए ट्वीट पर अब अपनी चुप्पी को तोड़ा है. बाबर ने बताया कि आखिर उन्होंने इस संदेश को सोशल मीडिया पर क्यों पोस्ट किया था.
बाबर आजम ने आईसीसी डिजिटल को दिए अपने इंटरव्यू में इस पर बोलते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के तौर कोई ऐसे कठिन दौर से गुजर सकता है. उस समय मेरे मन में विचार कि यदि मैं ट्वीट करके उनका हौसला बढ़ाता हूं तो इससे उन्हें मदद मिलने के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. एक खिलाड़ी के नाते आप ऐसे प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना चाहते हैं जो बुरे दौर से गुजर रहा होता है.
पाक कप्तान ने आगे कहा कि मुश्किल समय में ही आपको पता चलता है कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं. इस वक्त, मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करना चाहिए और शायद इससे कुछ सकारात्मक चीजें सामने आएं जो कुछ ऐसा जो प्लस प्वाइंट हो.
एशिया कप में शतक लगाकर कोहली ने खत्म किया था शतकों का सूखा
साल 2022 में यूएई में खेले गए एशिया कप में विराट कोहली ने अपने शतक के इंतजार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खत्म किया था. इसके बाद उन्होंने वनडे में भी अभी 3 शतक जड़ दिए. हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में उनका आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर आया था. उनके अगले टेस्ट शतक का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.
यह भी पढ़े...