WC 2023, IND vs PAK: ‘सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने नहीं जा रहे...’ विश्व कप से पहले पढ़ें बाबर ने क्यों कहा ऐसा
ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ आगामी वनडे वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले को लेकर पाक कप्तान बाबर आजम ने पहली बार बयान दिया है. पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में यह मैच खेलेगी.
Babar Azam On IND vs PAK ODI World Cup Match: भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने पहली बार बयान दिया है. श्रीलंका के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस वार्ता के दौरान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमारे लिए सिर्फ भारत को हराना ही काफी नहीं है, उस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली अन्य 8 टीमों के खिलाफ भी हमें बेहतर क्रिकेट खेलना होगा.
पाकिस्तान टीम को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम 12 अक्टूबर को श्रीलंका से जबकि 15 अक्टूबर को भारत के खिलाफ महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.
बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम वहां वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं, ना सिर्फ भारत के खिलाफ मुकाबला. उस टूर्नामेंट में भारत के अलावा अन्य टीमें भी हैं. उनके खिलाफ बेहतर खेलकर ही हम फाइनल में पहुंच पायेंगे. हमारा ध्यान सिर्फ एक टीम पर नहीं बल्कि टूर्नामेंट को जीतने पर है.
हम किसी भी वेन्यू पर मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार
पाकिस्तान टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के 5 शहरों में अपने मुकाबले खेलेगी. इसको लेकर बार बाबर आजम ने कहा कि हम प्रोफेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हैं. मैच कहीं भी, किसी भी टीम के खिलाफ हो हमारी टीम उसे खेलने के लिए पूरी तरह तैयार रहती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको हर हालात में खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023 Ticket: कहां और कैसे बुक कर पाएंगे विश्व कप 2023 के टिकट, यहां जानें सबकुछ