PAK vs SL, Innings Report: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, यह लक्ष्य दाशुन शनाका की टीम को 42 ओवर में हासिल करने होंगे. दरअसल, इस मुकाबले को बारिश की वजह से 45-45 ओवर का कर दिया गया. लेकिन इसके बाद फिर बारिश ने दस्तक दी. दोबारा बारिश के बाद मैच को 42 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.


इस मैच की विनर टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत के सामने फाइनल में किस टीम की चुनौती होती है? इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.


फखऱ जमां जल्दी पवैलियन लौटे, फिर...


बहरहाल, पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत खराब रही. पाकिस्तान के ओपनर फखऱ जमां 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन इसके बाद फिर लगातार पाकिस्तानी बल्लेबाज आउट होते रहे.


पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े.


ऐसा रहा पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हाल


अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 29 रन बनाए. बाबर आजम ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए. वहीं, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 39 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया. मोहम्मद हारिस और मोहम्मद नवाज क्रमशः 3 और 12 रन बनाकर चलते बने.


श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि प्रमोद मदुशन ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा महीश तीक्ष्णा और दुनिथ वेलालगे को 1-1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर चोटिल होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान आगा कब तक वापस मैदान पर लौटेंगे, जानिए


Virat Kohli: कोहली की फील्ड पर एनर्जी देख प्रभावित हुआ पूर्व दिग्गज, कहा - युवाओं को यह चीज जरूर सीखनी चाहिए