Azhar Ali Retirement: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट से किया संन्यास का एलान, कराची में खेलेंगे आखिरी मुकाबला
Azhar Ali: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ कराची में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे.
Azhar Ali Test Retirement: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फिलहाल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. वह इंग्लैंड के खिलाफ कराची में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे.
अजहर अली ने किया टेस्ट से संन्यास का एलान
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली अपने फैंस को चौंकाते हुए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अजहर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ कराची में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अजहर ने कहा कि ‘मेरे सर्वोच्च स्तर पर अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. संन्यास के बारे में किस दिन बोलना है काफी मुश्किल होता है. लेकिन जब गहराई से विचार करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है’.
अजहर अली क्रिकेट करियर
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली ने पाक टीम के लिए 96 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42.5 की शानदार औसत से 7097 रन बनाएं हैं. टेस्ट में अजहर ने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं उन्होंने टेस्ट मुकाबले में 3 बार दोहरा शतक लगाया है. अजहर पाकिस्तान के लिए एक बार तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
टेस्ट के अलावा अजहर पाकिस्तान के लिए वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं. उन्होंने 53 वनडे मैचों में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें उन्होंने 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे में उनके नाम 1845 रन दर्ज हैं. आपको बता दें अजहर अली को पाकिस्तान टेस्ट टीम का दिग्गज बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर यह कई बार साबित भी किया है.
यह भी पढ़ें:
FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के कोच ने की लियोनल मेसी की तारीफ, बताया खुद को क्यों मानते हैं भाग्यशाली