PSL 2023 Live Telecast: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन का चौथा मुकाबला कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में 16 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कराची किंग्स को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के खिलाफ 2 रनो से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम को 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन टीम 197 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
कराची किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए उस मुकाबले में 7वें ओवर तक अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी. यहां से शोएब मलिका और इमाद वसीम के बीच में 131 रनों की अहम साझेदारी 5वें विकेट के लिए देखने को मिली लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. आखिरी ओवर में कराची की टीम को 16 रनों की दरकार थी लेकिन टीम सिर्फ 13 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. पिछले सीजन में टीम 10 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी थी लेकिन अच्छे नेट रनरेट की वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई थी. इस्लामाबाद की टीम ने पिछले सीजन में जहां कराची किंग्स को 2 बार हराया था वहीं उनकी अन्य 2 जीत पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ आई थी. यूनाइटेड की टीम ने इस सीजन के लिए अपने लगभग सभी अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
पिच रिपोर्ट
दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर पिछले 5 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर देखा जाए तो वह लगभग 190 रनों के आसपास का रहा है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
कराची किंग्स
पहले मुकाबले में मिली करीबी हार के बाद कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे. इस मैच में उन्हें ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद जरूर होगी.
संभावित एकादश – मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शरजील खान, हैदर अली, कासिम अकरम, शोएब मलिक, इमाद वसीम (कप्तान), बेन कटिंग, एंड्रयू टाय, मीर हमजा, इमरान ताहिर, मोहम्मद आमिर.
इस्लामाबाद यूनाइटेड
शादाब खान की कप्तानी में इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. टीम आजम खान और शोएब मकसूद जैसे कई अहम मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं.
संभावित एकादश – कॉलिन मुनरो, शोएब मकसूद, पॉल स्टर्लिंग, वैन डर डुसेन, हसन नवाज, आसिफ अली, शादाब खान (कप्तान), आजम खान, हसन अली, मोहम्मद वसीम, टॉम करन.
कहां देख सकते हैं यह मुकाबला
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 सीजन के मैचों का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. कराची किंग्स और इस्लामाबाद मैच का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन-2 पर किया जाएगा. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा.
यह भी पढ़े...