PSL 2023: मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स से होगा लाहौर कलंदर्स का मुकाबला, देखें दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन
Multan Sultans vs Islamabad United: मुल्तान सुल्तान की टीम इस सीजन में अभी तक 3 मुकाबले खेलने के बाद 2 में जीत दर्ज कर चुकी है और प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है.
![PSL 2023: मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स से होगा लाहौर कलंदर्स का मुकाबला, देखें दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन pakistan super league 2023 multan sultans vs islamabad united and karachi kings vs lahore qalandars match playing 11 when and where to watch live telecast streaming PSL 2023: मुल्तान सुल्तान से भिड़ेगी इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स से होगा लाहौर कलंदर्स का मुकाबला, देखें दोनों मैच की प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/c2b15fe9f0b392f69d9fd1620583aca91676783920403582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSL 2023 Live Telecast: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में 19 फरवरी को 2 अहम मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मैच मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में खेला जाएगा. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स की टीम लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी. पहले मैच को लेकर बात की जाए तो मुल्तान सुल्तान ने अभी तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं और 2 में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है.
वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन में 1 मुकाबला खेला है और उसमें उन्होंने कराची किंग्स ने 4 विकेट से करीबी जीत हासिल की थी. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए पहले मुकाबले में कॉलिन मुनरो और विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान ने मैच विनिंग पारियां खेली थी.
संभावित प्लेइंग इलेवन (मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड)
मुल्तान सुल्तान – शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), रिली रोसू, डेविड मिलर, कायरन पोलार्ड, खुशदिल शाह, कार्लोस ब्रैथवेट, उस्मा मीर, अब्बास अफरीदी, शमीम गुल, ईशानउल्लाह.
इस्लामाबाद यूनाइटेड – हसन नवाज, पॉल स्टर्लिंग, कॉलिन मुनरो, रीस वैन डर डुसेन, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), आसिफ अली, फहीम अशरफ, टॉम करन मोहम्मद वसीम जूनियर, रुमान रईस.
कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स
दिन के दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स का सामना लाहौर कलंदर्स की टीम से कराची के मैदान पर होगा. कराची किंग्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं और उन्हें सभी में हार का सामना करना पड़ा है. इसी वजह से प्वाइंट्स टेबल पर टीम सबसे निचले पायदान पर है और उनका नेट रनरेट भी काफी खराब देखने को मिल रहा है.
दूसरी तरफ लाहौर कलंदर्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन में एक ही मुकाबला खेला है और उसमें मुल्तान सुल्तान के खिलाफ 1 रन की करीबी जीत हासिल की थी. लाहौर की टीम के लिए उस मैच में ओपनिंग जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था.
संभावित प्लेइंग इलेवन (कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स)
कराची किंग्स – जेम्स विंसे, शरजील खान, हैदर अली, शोएब मलिक, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), इमाद वसीम (कप्तान), इरफान खान, जेम्स फुलर, एंड्रयू टाय, मुहम्मद मूसा, मोहम्मद आमिर.
लाहौर कलंदर्स – फखर जमान, शाई होप (विकेटकीपर), मिर्जा बेग, कामरान गुलाम, हुसैन तलात, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, लियम डॉसन, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), जमान खान.
पिच रिपोर्ट
इन दोनों ही मुकाबलों की पिच को लेकर बात की जाए तो मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच में मुकाबला मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीजन अभी तक यहां पर खेले गए तीन में 2 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पर अभी तक 175 से अधिक का स्कोर का बनते देखने को मिला है और ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.
कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच में खेला जाने वाला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है और ऐसे में गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना आसान नहीं होने वाला है. अभी तक इस सीजन में यहां पर 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली जबकि एक ही बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.
कहां देख सकते हैं यह मुकाबला
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है. पहले मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7:30 पर खेला जाएगा. दोनों ही मैच का सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन-2 पर जहां सीधा प्रसारण होगा वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी.
यह भी पढ़े...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)