PSL 2023: आज कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टक्कर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11; जानें कब और कहां देखें मैच
Karachi Kings vs Peshawar Zalmi: पाकिस्तान सुपर लीग में आज कराची किंग्स की टक्कर पेशावर जाल्मी से होगी. पेशावर जाल्मी की कप्तानी बाबर आजम के हाथों में हैं.
![PSL 2023: आज कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टक्कर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11; जानें कब और कहां देखें मैच Pakistan Super League Fixture PSL 2023 Live Telecast Streaming Karachi Kings vs Peshawar Zalmi when and where to watch Playing11 PSL 2023: आज कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टक्कर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11; जानें कब और कहां देखें मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/8b54d1c7a9b27e72dd3a3d890035cfcf1676349715873300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSL 2023 Live Telecast: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज़ हो चुका है. बीती रात लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबले के साथ इसकी रोमांचक शुरुआत हुई. इस मुकाबले में कलंदर्स ने एक रन से बाजी मारी. अब इस लीग के दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला आज (14 फरवरी) खेला जाएगा.
कराची के नेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे यह भिड़ंत शुरू होगी. कराची किंग्स की कमान जहां इमाद वसीम के हाथों में है. वहीं, पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम होंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. कराची किंग्स की स्क्वाड में जहां मैथ्यू वेड, जेम्स विंस, शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं पेशावर की टीम में जेम्स नीशम, रोवमेन पॉवेल और मोहम्मद हारिस जैसे दिग्गज बाबर आजम का साथ देते नजर आएंगे.
बता दें कि बाबर आजम पहले कराची किंग्स के लिए ही खेलते थे. लेकिन PSL 2023 के लिए बने ड्रॉफ्ट में कराची किंग्स ने उन्हें शोएब मलिक के लिए पेशावर जाल्मी को ट्रेड कर दिया था.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
कराची किंग्स: शरजील खान, मैथ्यू वेड, जेम्स विंस, हैदर अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम (कप्तान), कासिम अकरम, तबरेज़ शम्सी, मीर हम्जा, इमरान ताहिर, मोहम्मद आमिर
पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), सैम अय्यूब, टॉम कोह्लर, मोहम्मद हारिस, रोवमेन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, सलमान इर्शाद, उस्मान कादिर, वाहाब रियाज़, मुजीब उर रहमान, अरशद इकबाल.
कहां देखें यह मुकाबला?
पाकिस्तान सुपर लीग के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इसलिए इस लीग के सभी मुकाबले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देखे जा सकते हैं. सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन-2 पर PSL मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
ILT20 Prize Money: चैंपियन से लेकर ग्रीन और वाइट बेल्ट तक, जानें किसे मिली कितनी प्राइज मनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)