PSL 2020: कामरान अकमल ने छोड़ा आसान कैच, ट्विटर यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई
PSL 2020: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल अपनी खराब विकेटकीपिंग की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं.
PSL 2020: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल सोशल मीडिया पर अपने खराब विकेटकीपिंग के लिए ट्रोल हो रहे हैं. गुरुवार को खेले गए एक मुकाबले में कामरान अकमल ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. कामरान अकमल को इस गलती की वजह से क्रिकेट फैंस ने अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें दुनिया का सबसे खराब विकेटकीपर करार दिया है.
मैच में कॉमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर ने ऑनएयर कहा कि 8वां विकेट गिरा गया है. लेकिन तभी उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुए बताया कि कैच नहीं लिया गया है और 8वां विकेट नहीं गिरा है. उसी वक्त कॉमेंटेटर ने कामरान पर सवाल करते हुए कहा कि ''कैच छोड़ दिया, आखिर खिलाड़ी कर क्या रहा था.''
KAMRAN AKMAL PUTS DOWN ANOTHER ONE ❌ Sohail Khan managed to hit it high up into the night sky but Kamran Akmal couldn't take it #HBLPSLV #TayyarHain #CricketForAll pic.twitter.com/Hj4HdvhfxU
— Cricingif (@_cricingif) March 5, 2020
ये पूरा वाक्या गुरुवार को पेशवार जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच का है. हालांकि कामरान की गलती का उनकी टीम को खामियाजा नहीं भुगतना पड़ा है. जिस वक्त कामरान ने कैच छोड़ा उस समय क्वेटा को जीत के लिए 10 गेंद में 50 रन की जरूरत थी.
How is this guy still picked as a keeper? Surely this has to be investigated.....he does this nonsense so so often.
— adam (@adam220202) March 5, 2020
लेकिन इसके बावजूद ट्विटर यूजर्स ने कामरान अकमल को अपने निशाने पर ले लिया और उन्हें दुनिया का सबसे बेकार विकेटकीपर करार दिया. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब कामरान अकमल अपनी खराब विकेटकीपिंग के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए हैं.
Worst keeper in the history of cricket
— Journalist (@Waqar934422) March 5, 2020
@KamiAkmal23 A for Akmal B for Ball C for Catch D for Drop
— MirrorMirror (@Najm_khan) March 5, 2020
हाल ही में कामरान अकमल पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह उल हक को निशाने पर लेने की वजह से विवादों में आए थे. कामरान अकमल ने बांग्लादेश दौरे के लिए अपनी टीम में वापसी नहीं होने के लिए मिस्बाह उल हक को जिम्मेदार ठहराया था.