PSL 2024 Live Streaming Problem: पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL) का 9वां सीज़न खेला जा रहा है. पीएसएल को अक्सर पाकिस्तानी आवामा दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल से कंपेयर करती है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि आईपीएल और पीएसल में ज़मीन आसमान का फर्क है. अब सामने आए ताज़ा मामले से ये भी बात साफ हो गई कि पीएसएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग से बहुत पीछे है. इन दिनों चल रहे पीएसएल के एक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग बीच मैच में ही रुक गई.


दरअसल पीएसएल 2024 में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत समेत कई देशों में करीब 15 मिनट के लिए दिक्कत करती रही. भारत में पीएसएल को टीवी पर ब्रॉडकास्ट नहीं किया जा रहा है, लेकिन फैनकोड एप के ज़रिए टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है. लेकिन एप पर लाइव स्ट्रीमिंग ठीक न हो पाने के चलते मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेले गए मैच में फैंस को करीब 15 मिनट तक ज़हमत उठानी पड़ी. बताया जा रहा है लाइव स्ट्रीमिंग में ये दिक्कत मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम से ही आई, जहां से मुकाबले को ब्रॉडकास्ट किया जा रहा था. 


Tapmad जिनके पास पीएसएल 2024 लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार हैं, उन्होंने दिक्कत को लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, "हमें आपको यह बताते हुए दुख है कि एचबीएल पीएसएल 9 के लिए लाइव फीड मौजूदा समय में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही है. हम होने वाली किसी भी असुविधा के लिए माफी चाहते हैं और आपकी समझदारी की सरहाना करते हैं."


















 


ये भी पढ़ें...


IND Vs ENG: सरफराज खान ने कैसे एक ही टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या का समाधान किया?