PSL Prize Money: IPL से कई गुना कम है PSL की प्राइज़ मनी, जानें चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को कितनी मिली रकम
PSL 2024 Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग की प्राइज़ मनी में ज़मीन आसमान का फर्क दिखाई देता है. तो आइए जानते हैं दोनों लीग में चैंपियन को मिलने वाली रकम.
![PSL Prize Money: IPL से कई गुना कम है PSL की प्राइज़ मनी, जानें चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को कितनी मिली रकम Pakistan Super League PSL 2024 Prize Money and how much is less than Indian Premier League IPL prize PSL Prize Money: IPL से कई गुना कम है PSL की प्राइज़ मनी, जानें चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को कितनी मिली रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/6d43d108f4e2014d67113a0d4899ec331710825779252582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PSL 2024 vs IPL Prize Money: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने नाम किया. शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से शिकस्त दी और ट्रॉफी अपने नाम की. अब जीत के बाद ज़ाहिर तौर पर टीमों को करोडों रुपये इनाम के तौर पर मिलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएसएल का खिताब जीतने वाली टीम को आईपीएल से कई गुना कम प्राइज़ मनी मिलती है. तो आइए जानते हैं दोनों के इनाम में कितना फर्क है.
पाकिस्तान सुपर लीग तुलना अक्सर आईपीएल से की जाती है, लेकिन जब बात दोनों की प्राइज़ मनी की आती है, ज़मीन आसमान का फर्क दिखाई देता है. बता दें कि पीएसएल जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को इनाम के तौर पर करीब 4.13 करोड़ भारतीय रुपये मिले. वहीं पिछले साल यानी आईपीएल 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे. यानी दोनों लीग में चैंपियन टीम की प्राइज़ मनी में करीब 5 गुना का फर्क है.
वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में उपविजेता रहने वाली मुल्तान सुल्तान को करीब 1.65 करोड़ भारतीय रुपये मिले, जबकि आईपीएल 2023 में उपविजेता रहने वाली गुजरात टाइटंस को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए थे. यहां दोनों लीग की प्राइज़ मनी में करीब 7 गुने से ज़्यादा का फर्क साफ दिखाई देता है. आईपीएल में नंबर तीन पर रहने वाली टीम को पीएसएल का खिताब जीतने वाली टीम से ज़्यादा पैसे मिलते हैं. आईपीएल में तीन नंबर की टीम को 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.
विमेंस प्रीमियर लीग से भी बहुत कम है पीएसएल की प्राइज़ मनी
भारत में खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल की प्राइज़ मनी भी पाकिस्तान सुपर लीग के इनाम से काफी ज़्यादा है. इस बार (2024) महिला आईपीएल का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के रूप में दिए गए, जबकि उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये मिले.
ये भी पढ़ें...
PSL 2024: आखिरी गेंद पर हारी मोहम्मद रिजवान की टीम, शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाईटेड ने जीता खिताब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)