PSL 2021: कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोविड 19 की वजह से स्थगित किए गए पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन की दोबारा शुरुआत होने जा रही है. पीएसएल के छठे सीजन में बाकी बचे 20 मुकाबले अबु धाबी में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी. 


पीसीबी का कहना है कि यूएई में छठे सीजन के बाकी मैचों के आयोजन की अनुमति मिल गई है. पीसीबी ने कहा, "बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि उसे संयुक्त अरब अमीरात सरकार की तरफ से पीएसएल के मैचों को कराने के लिए सभी अनुमति मिल गई है."


पीसीबी जल्द ही छठे सीजन को दोबारा शुरू करने का फाइनल ड्रॉफ्ट जारी कर देगा. पीसीबी ने कहा, "बोर्ड छह फ्रेंचाइजों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगी जिसमें प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी जाएगी और आगे की चीजें फाइनल की जाएगी."


चार मार्च को स्थगित हुआ था छठा सीजन


पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने कहा, "हम यूएई सरकार, राष्ट्रीय आपातकाली क्राइसिस और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबु धाबी स्पोटर्स काउंसिल के उनके समर्थन के लिए आभारी हैं."


पीएसएल 2021 का आयोजन 20 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन सात कोरोना मामले सामने आने के बाद इसे चार मार्च को स्थगित कर दिया था. पीसीबी ने जो जानकारी पहले दी थी उसके मुताबित जून के अंत में पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे मुकाबलों को खेला जा सकता है. पीसीबी ने हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है.


बता दें कि पिछले साल भी पाकिस्तान सुपर लीग पर कोरोना वायरस की मार पड़ी थी. पीएसएल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से 8 महीने देरी से हुआ था.


सौरव गांगुली के खिलाफ ग्रेग चैपल ने फिर उगला ज़हर, द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान