PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार सभी मुश्किलों को पार करते हुए पीएसएल सीजन 6 के दूसरे हिस्से को शुरू करने की कोशिशों में कामयाब हो गया है. पीसीबी ने एलान किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 का दूसरा हिस्सा 9 जून से शुरू होगा. मार्च के पहले हफ्ते में पीएसएल को बायो बबल में कोरोना के केस सामने आने की वजह से स्थगित कर दिया गया था.
पीसीबी ने गुरुवार को पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन की बहाली का एलान किया. इसके साथ ही पीसीबी ने सीजन 6 के बाकी बचे 20 मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि चौथे स्थान पर चल रही लाहौर कलंदर टूर्नामेंट के 15वें मैच में तीसरे स्थान की इस्लामाबाद यूनाईटेड से भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला 24 जून को खेला जायेगा.
पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले टूर्नामेंट को खत्म करने के लिये छह डबल हेडर मुकाबले करवाने का फैसला किया. इनमें से पांच डबल हेडर शुरूआती दौर में खेले जाएंगे जबकि छठा 21 जून को क्वालीफायर और पहले एलिमिनेटर के बीच खेला जायेगा.
टूर्नामेंट शुरू करने में हुई देरी
फाइनल के अगले दिन ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. बोर्ड ने कहा, ''पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच नौ से 24 जून तक अबुधाबी में खेले जायेंगे जो पाकिस्तान की पुरूष टीम के 25 जून को मैनचेस्टर के लिये रवाना होने से पहले होंगे.''
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही छठे सीजन को यूएई में शिफ्ट करने का एलान कर दिया था. पीसीबी की कोशिशें हालांकि टूर्नामेंट को 20 जून से शुरू करने की थीं. लेकिन क्वारंटीन के कड़े नियमों की वजह पीएसएल के छठे सीजन की बहाली में देरी हुई.
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का आगाज 20 फरवरी से हुआ था. मार्च के पहले हफ्ते में बायो बबल ब्रेक हो गया और कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया.
ENG Vs NZ: बर्न्स और रूट ने इंग्लैंड को संभाला, लेकिन न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत