नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट पर एक बार फिर से बॉल टेंपरिंग और स्पॉट फिक्सिंग के बादल मंडरा रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत से पहले स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने बॉल टेंपरिंग का मुद्दा उठाया है. यह मुद्दा वसीन ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्री टूर्नामेंट मीटिंग में उठाया. इस मीटिंग में पाकिस्तान सुपर लीग के सभी टीमों के कप्तानों को बुलाया गया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वसीम ने इस मीटिंग में बॉल टेंपरिंग पर चर्चा के दौरान रियाज, सोहेल खान और रवि बोपारा का नाम लिया है. सभी टीमों के कप्तानों को इस बात की जानकारी दी गई है कि स्पॉट फिक्सिंग और बॉल टेंपरिंग को लेकर बेहद कड़ी सजा दी जा सकती है.


वसीम ने मीटिंग में कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग में बॉल टेंपरिंग को रोकना बेहद मुश्किल है. इसके साथ ही वसीम ने मांग की है कि अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग में पकड़ा जाता है तो उसके कप्तान को भी बैन किया जाना चाहिए.


वसीम का यह यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पीसीबी ने उमर अकमल को क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया है. उमर अकमल पर स्पॉट फिक्सिंग की रिपोर्ट नहीं देने की वजह से एंटी करप्शन यूनिट की कार्रवाई चल रही है.


इसके अलावा इस सीजन में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से 2.5 साल बैन झेलने वाले शर्जिल खान की भी कराची किंग्स में वापसी हो रही है. वसीम ने कहा है कि खिलाड़ियों को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए.


स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कहा, टेस्ट मैचों में किया था कमाल