IPL vs PSL Media Rights: आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए BCCI ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए TV और डिजिटल राइट्स बेच दिए हैं. पैकेज A और पैकेज B की नीलामी पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय उप-महाद्वीप के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स के जरिए बीसीसीआई 44,075 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि हासिल करने जा रहा है. टीवी पर प्रसारण के राइट्स डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये में जीत लिए हैं और डिजिटल के राइट्स वायकॉम 18 ने 20,500 करोड़ रुपये में जीत लिए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने राइट्स खरीदने वाली कंपनियों का आधिकारिक एलान अभी नहीं किया है.
आईपीएल के आगे नहीं टिकता पीएसएल
अकसर आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना की जाती है. पाकिस्तानी फैंस से लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर तक पीएसएल को आईपीएल से बेहतर बताने का बेजा प्रयास करते रहते हैं. हालांकि यह साफ है कि दोनों लीग की दूर-दूर तक कोई बराबरी नहीं है. आईपीएल का एक मैच जहां करीब 107 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाएगा तो वहीं PSL के पूरे सीजन की कमाई इससे कम है. PSL के एक मैच की वैल्यू ढाई करोड़ रुपये से भी कम है.
पिछले साल बेचे थे राइट्स
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर 2021 में PSL के 2022 और 2023 के मीडिया राइट्स बेचे थे. पीसीबी ने दो सीजन के लिए 4,350,786,786 पाकिस्तानी रुपयों में PSL के राइट्स बेचे थे. भारतीय रुपये में यह रकम करीब 1 अरब 66 करोड़ है, जबकि एक साल के लिए भारतीय मुद्रा में ये रकम लगभग 83 करोड़ रुपये है. इसमें पाकिस्तान ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड राइट्स शामिल हैं. वहीं आईपीएल का एक मैच 107 करोड़ से ज्यादा कमाएगा.
IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग
अमूमन PSL के एक सीजन में 34 मुकाबले खेले जाते हैं. इस तरह एक पीएसएल मैच के राइट्स की वैल्यू ढाई करोड़ रुपये से भी कम है. वहीं, आईपीएल के एक मैच के सिर्फ डिजिटल राइट्स की बात करें तो ये रकम 50 करोड़ रुपये है. वहीं, भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स के एक मैच की कीमत 57.5 करोड़ रुपये है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि IPL और PSL की तुलना कितनी जायज है. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जबकि दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग है.
ईपीएल से ज्यादा IPL की कीमत
आईपीएल 2023-2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी अब तक पूरी नहीं हुई है, लेकिन आईपीएल के एक मैच की कीमत ईपीएल से ज्यादा हो चुकी है. ईपीएल के एक मैच की कीमत लगभग 86 करोड़ रुपये है, लेकिन आईपीएल के एक मैच की कीमत 107 करोड़ के पार जा चुकी है. अब सिर्फ एनएफएल (अमेरिकी फुटबॉल लीग) ही एक मैच से कमाई के मामले में आईपीएल से आगे है. एनएफएल के एक मैच की कीमत 109 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें...
IPL मीडिया राइट्स ऑक्शन से काफी खुश नजर आईं Preity Zinta, कही ये बड़ी बात
IND vs SA 3rd T20: इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें