Pakistan Super League 2023 schedule: पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन (PSL 2023) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल से एक बात बिल्कुल साफ हो गई है कि पीएसएल एक बार फिर आईपीएल (IPL) से दूर रहेगा. यानी, पीएसएल की शुरुआत 13 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में साफ हो गया है कि आईपीएल और पीएसल की आपस में तकरार नहीं होगी. 


दोनों लीग की विंडो अलग-अलग है. पीएसएल खत्म होने के बाद ही आईपीएल की शुरुआत होगी. हालांकि, अभी आईपीएल का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल की शुरुआत 01 अप्रैल से हो सकती है. 


ऐसा है पीएसल का पूरा शेड्यूल


13 फरवरी से शुरू होने वाली इस लीग का पहला मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. 2022 के सीज़न मे दोनों के बीच फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने जीत दर्ज की थी. इस बार लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. ये सारे मैच कुल चार शहरों में होंगे. इसमें कराची, मुल्तान, लाहौर और रावलपिंडी शामिल है. 


लीग के सबसे ज़्यादा 11 मैच रावलपिंडी में खेला जाएंगे. इसके बाद कराची और लाहौर में 9-9 मैच होंगे. जबकि 5 मैच मुल्तान में खेले जाएंगे. वहीं फाइन और प्लेऑफ के मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे. 






लीग के बीच होंगे महिलाओं के टेस्टिंग मैच


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीएसएल के बीच ही महिलाओं के तीन मैच करवाएगा. यह तीनों मैच 8, 10 और 11 मार्च को रावल पिंडी में होंगे. इस तीन मैचों में विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगी. यह मैच महिला लीग की शुरुआत के लिए टेस्टिंग के तौर पर होंगे. गौरलतब है कि बीसीसीआई की ओर से महिला आईपीएल की पहल कर दी गई है. इस साल इसक पहला सीज़न देखने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ें...


Watch: SA20 लीग में IPL क्रश काव्या मारन को मिला शादी का ऑफर, लाइव मैच में फैन ने कही दिल की बात