PSL Draft Viral Video: आज पाकिस्तान सुपर लीग ड्रॉफ्ट का आयोजन किया गया. इस ड्रॉफ्ट में सभी 6 टीमों ने अपने-अपने पसंद की खिलाड़ियों को चुना. वहीं, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खूब फजीहत हो रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नजारा किसी सर्कस से कम नहीं है. इस ड्रॉफ्ट को प्रेजेंट करने वाला प्रेजेंटर कैमरे के सामने धुआ उड़ा रहा है. उस संबंधित प्रेजेंटर को फैंस की कोई फिकर नहीं है, वह अपने मस्त है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पीएसएल की बदइंतजामी का वीडियो


पाकिस्तान सुपर लीग ड्रॉफ्ट की बदइंतजामी का सिलसिला यहीं नहीं रूका... दरअसल, इस ड्रॉफ्ट के चीफ गेस्ट ने समारोह में पाकिस्तान सुपर लीग की बजाय आईपीएल का नाम ले लिया. इस दौरान एक और बड़ी गलती देखने को मिली. उस ड्रॉफ्ट के दौरान खिलाड़ियों के नाम और चेहरे मिलान नहीं कर रहे थे. इसके अलावा जहां पाकिस्तान सुपर लीग का ड्रॉफ्ट चल रहा था, वह जगह घने अंधेरे से घिरा था. किसी फैंस या दर्शक के लिए नजारे को देख पाना बेहद मुश्किल था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेटिनम कैटेगरी में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 13 खिलाड़ी थे. जिसमें एस्टन एगर, डेविड वॉर्नर और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ी थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपना नाम दिया था. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की बात करें तो मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी थे. साथ ही सैम बिलिंग्स और टायमल मिल्स समेत इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था. साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर, रासी वैन डर डुसैन, रीजा हैंड्रिक्स और तबरेज शम्सी जैसे टॉप नाम शामिल रहे.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK: 'उसे बोलो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है...', अख्तर ने बताया कैसे होगी फॉर्म में कोहली की वापसी