Pakistan Superfan Chacha On Virat Kohli: दुनिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज़ों में भारत के विराट कोहली का जिक्र ज़रूर होता है. कोहली ने अपने खेल से लाखों-करोड़ों को दीवाना बनाया है. दुनियाभर में कोहली की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोलती है. मैदान पर भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान में भी कोहली को बहुत पसंद किया जाता है. पाकिस्तान में कोहली के तमाम फैंस हैं. अब पाकिस्तान के सुपरफैन चाचा ने भी कोहली को अपना पंसदीदा बताया है. 


पाकिस्तान के सुपरफैन चाचा ने ‘नादिर अली पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा, “मौजूदा वक़्त में विराट कोहली दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज़ हैं.” पाकिस्तान के आम लोगों से लेकर नेशनल टीम के खिलाड़ी भी विराट के फैन हैं. अक्सर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को विराट कोहली की तारीफ करते हुए सुना जाता है. 


एशिया कप की तैयारियों में जुटे कोहली 


विराट कोहली इन दिनों एशिया कप 2023 की तैयारियों मे जुटे हैं. कोहली हाल ही में वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब एशिया कप के ज़रिए वे मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली ने 15 अगस्त (मंगलवार) को एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वे ट्रेडमिल पर भागते हुए नज़र आ रहे थे. कोहली ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा था, “छुट्टी है फिर भी भागना तो पड़ेगा.”


एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होगा भारत का पहला मैच 


बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट मे भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेलेगी. एशिया कप में के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होने हैं, जिसमें 4 पाकिस्तान में और फाइनल को मिलाकर 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 


पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में कोहली ने मचाया था धमाल


गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली थी. 


 


ये भी पढ़ें...


रोहित शर्मा को बदलना होगा कप्तानी का अंदाज, वर्ल्ड कप से पहले कपिल देव की अहम सलाह