पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी की कवायद में लगे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल और स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा काट क्रिकेट करियर को पटरी पर लाने की उम्मीद सजाए पूर्व कप्तान सलमान बट ने टी 20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दोनों ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में लाहौर व्हाइट्स की ओर से खेलते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 209 रनों की अटूट साझेदारी कर नया रिकॉर्ड बनाया. इस्लामाबाद के खिलाफ खेलते हुए दोनों ने केंट की ओर से पहले विकेट के लिए जेएल डेनली और डीजे बेल के 207 रनों के रिकॉर्ड साझेदारी को तोड़ा.
किसी भी विकेट के लिए टी 20 क्रिकेट में पहले दो सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड आईपीएल के दौरान विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने बनाया था.
209 रनों की इस साझेदारी में कामरान अकमल ज्यादा आक्रामक रहे और 71 गेंदों की अपनी पारी में 12 छक्कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए. अपनी इस तूफानी पारी के साथ अकमल पाकिस्तान के लिए टी 20 क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए.
अकमल की आक्रामक बल्लेबाजी देख सलमान बट ने स्ट्राइक रोटेट करने का काम किया और 49 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाए.
210 के लक्ष्य के जवाब में इस्लामाबाद की टीम महज 100 रन बनाकर आउट हो गई. मैच में लाहौर टीम ने 109 रनों से जीत दर्ज की. अकमल को उनके तूफानी शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.