T20 World Cup 2024: नई जर्सी लॉन्च होते ही पाकिस्तान की ट्रोलिंग शुरू, देखें कैसे फटे हाल में दिखे बाबर आजम
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाड़ी फटीचर हालत में दिखाई दे रहे हैं. देखिए कैसे सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम की नई वर्ल्ड कप जर्सी का मजाक बन रहा है.
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान नहीं किया है. मगर हाल ही में पाकिस्तानी टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई थी. नई जर्सी लॉन्च के पोस्टर में कप्तान बाबर आजम के साथ मोहम्मद रिज़वान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और शादाब खान नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आते ही फैंस पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करने लगे हैं. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी फटीचर हालत में दिखाई दे रहे हैं.
फटे हाल में दिखे बाबर आजम
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत सब खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप जर्सी में छेद हैं. इससे पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी फटे हाल में दिख रहे हैं, जिसका लोग जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक आलोचक ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को 'बेरोजगार' कहकर उनका मजाक बनाया है. वहीं कुछ लोग हंस-हंसकर लोटपोट होने वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. जहां तक पाकिस्तानी टीम के एलान की बात है, बोर्ड ने बताया था कि अभी खिलाड़ियों की फिटनेस और शारीरिक स्वास्थ्य चिंता का विषय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि PCB, 23 या 24 मई को टीम का एलान कर सकता है.
Who did this ?😭 pic.twitter.com/c9S96IDD9o
— M (@Cricket_fan2602) May 7, 2024
पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट है पाकिस्तान
याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को ग्रुप 2 में रखा गया था. पाकिस्तानी टीम ने 5 मुकाबलों में से 3 जीतते हुए ग्रुप स्टेज में दूसरा स्थान हासिल किया था. बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में प्रवेश पाया था. मगर खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी. इस बार बाबर आजम अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को ट्रॉफी दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें:
MI VS SRH: क्या वाकई मैच के बाद रो रहे थे रोहित शर्मा? जानें क्या है वायरल दावे का सच