Pakistan T20 World Cup Schedule and Squad: पाकिस्तान ने सोमवार को जीत के साथ 2021 टी20 विश्व कप की शुरुआत की. हालांकि, ये एक वॉर्म-अप मैच था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2021 टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज़ 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगी. लेकिन इससे पहले उसको दो वॉर्म-अप मैच भी खेलने थे. एक सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने आसानी से जीत दर्ज की. वहीं अब दूसरा वॉर्म-अप मैच 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा.  


भारत के खिलाफ होगा पहला मैच


2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी. इसके बाद 26 अक्टूबर को बाबर आज़म की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. वहीं 29 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा. इसके बाद पाक टीम 02 नवंबर और 07 नवंबर को सुपर-12 में क्वालीफाई करने वाली टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.


पाकिस्तान का शेड्यूल


पहला मैच- 24 अक्टूबर बनाम भारत


दूसरा मैच- 26 अक्टूबर बनाम न्यूजीलैंड


तीसरा मैच- 29 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान


चौथा मैच- 02 नवंबर बनाम A2


पांचवां मैच- 07 नवंबर बनाम B1


पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर)), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक.


रिजर्व खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.


यह भी पढ़ें


T20 World Cup: PNG के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ओमान के 'जतिंदर सिंह' कौन हैं


T20 World Cup: टी20 विश्व कप में इन अनोखे रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा