Pak vs Eng, 2nd Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 26 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज़ जीतते हुए 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में पाकिस्तान जीत की प्रबल दावेदार दिखाई दे रही थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने आखीर में तख्त पलट दिया और जीत अपने नाम कर ली. दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाज़ मार्क वुड शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. 355 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 328 रनों पर ही सिमट गई. 


चौथे दिन की शुरुआत में पाकिस्तान अच्छी लय में दिखाई दे रही थी. टीम ने चौथे दिन की शुरुआत 4 विकेट के नुकसान पर 198 रनों के साथ की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने इमाम उल हक के रूप में पांचवां विकेट 210 रनों पर गंवाया. इसके बाद टीम ने धीरे-धीरे 319 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए. वहीं टीम के आखिरी विकेट से पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और मोहम्मद अली के बीच कुछ हलचल देखने को मिली. इस हलचल में दिखाई दे रहा है कि मोहम्मद अली ने स्टोक्स से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


हाथ मिलामे से क्यों किया इंकार


दरअसल, पाकिस्तान का आखिरी विकेट अली के रूप में गिरा. मोहम्मद अली ने अपने इस विकेट के लिए डीआरएस लेने का फैसला किया. डीआरएस के दौरान आखिरी निर्णय का इंतज़ार किया जा रहा था. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जीत की खुशी में मोहम्मद अली से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन अली ने स्टोक्स से हाथ नहीं मिलाया. दोनों के दरमियान कुछ बातचीत हुई. इसके बाद स्टोक्स वापस चले गए. हालांकि आखिरी फैसला आने के बाद दोनों टीमों ने पारंपरिक रूप से एक दूसरे से हाथ मिलाया.






 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN 2022: बांग्लदेश के खिलाफ जरूर रन बनाएंगे विराट कोहली, कप्तान केएल राहुल ने किया दावा