Pakistan ने आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज़ के लिए घोषित की टीम, जानें T20 World Cup 2024 के लिए कब होगा एलान
Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टी20 सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.
Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है. पाकिस्तान टीम पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए आयरलैंड (10-14 मई) का दौरा करेगी. फिर उसके बाद टीम चार मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड (22-30 मई) के दौरे पर जाएगी.
क्रिकेट फैंस पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड के एलान का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन बोर्ड ने आगामी दोनों टी20 सीरीज़ के लिए टीम का एलान किया. हालांकि आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज़ के लिए स्क्वॉड का एलान करने वाली प्रेस रिलीज़ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम के एलान का अपडेट दिया गया.
रिलीज़ में लिखा गया, "बोर्ड ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज़ के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया. आईसीसी की डेडलाइन को पूरा करने के लिए 22 मई को लीड्स में पहले टी20 के बाद अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड 15 खिलाड़ियों का कर दिया जाएगा." यानी, बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए स्क्वॉड की घोषणा 22 मई के बाद होगी.
रिलीज़ में यह भी बताया गया कि बोर्ड ने तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ, ऑलराउंडर हसन अली और सलमान अली आगा को दोबारा पाकिस्तान टीम में शामिल किया है. हारिस चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे.
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
बाबर आज़म (कप्तान), अबरार अहमद, आज़म खान, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद इरफान खान, नसी शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
Pakistan name 18-player squad for Ireland and England
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) May 2, 2024
Details here ➡️ https://t.co/fMu5LtNG1B#IREvPAK | #ENGvPAK | #BackTheBoysInGreen
ये भी पढ़ें...