Video: पाकिस्तान को 8 टेस्ट में घर पर नहीं मिली जीत तो क्या आप कप्तानी छोड़ेंगे? जानिए बाबर आज़म ने क्या दिया जवाब
Babar Azam: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बाबर आजम की कप्तानी में पिछले 8 टेस्ट मैचों में घरेलू सरजमीं पर जीत नसीब नहीं हुई है. जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
Babar Azam On Captaincy: बाबर आजम पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. पाकिस्तानी कप्तान मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बाबर आजम की कप्तानी में पिछले 8 टेस्ट मैचों में घरेलू सरजमीं पर जीत नसीब नहीं हुई है. बहरहाल, बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने की सलाह दे चुके हैं.
बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने पर क्या कहा?
क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कप्तानी का बुरा असर हो रहा है. इस वजह से बाबर आजम को कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जब रिपोर्टर ने बाबर आजम से पूछा कि क्या खराब प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में बाबर आजम ने कहा कि रेड बॉल क्रिकेट बीत चुका है. फिलहाल, व्हॉइट बॉल क्रिकेट की सीरीज होनी है. इसलिए रेड बॉल क्रिकेट पर कोई जवाब नहीं दूगा.
Question: Do you think you should step down from Test captaincy?
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) January 8, 2023
Babar Azam responds.#PAKvNZ pic.twitter.com/e8n5dTMyRQ
'रेड बॉल क्रिकेट के किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा'
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रिपोर्टर के सवाल पर कहा कि फिलहाल हमारी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, इसलिए अगर आपके पास वनडे क्रिकेट से संबंधित कोई सवाल है तो पूछिए... टेस्ट सीरीज बीत चुकी है. फिलहाल, रेड बॉल क्रिकेट के किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का टेस्ट फॉर्मेट में रिकार्ड बेहद शर्मनाक रहा है. पाकिस्तान टीम को अपनी घरेलू सरजमीं पर पिछले 8 टेस्ट मैचों में जीत नहीं मिली है. इस वजह से बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर हैं.
ये भी पढ़ें-