Bob Woolmer Mysterious Death: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा था. टीम के तत्कालीन हेड कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमयी मौत ने सभी खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. बॉब वूल्मर होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे और फिर उनकी मृत्यु हो गई थी. पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच की मृत्यु जमैका में हुई थी. इस कहानी को पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ यूनुस खान ने याद किया.
बता दें कि हेड कोच की मौत के बाद टीम को पुलिस ने दूसरे आइलैंड पर शिफ्ट किया था और तीन दिन तक पूछताछ हुई थी. अब यूनुस खान ने इस कहानी को बताया.
इनसाइडस्पोर्टस की एक रिपोर्ट के हवाले से यूनुस खान ने कहा, "वहां हमारे लिए ये एक टॉर्चर जैसा था. जबकि मैं पूरी तरह से समझता हूं कि एक खिलाड़ी को अपने देश के राजदूत के रूप में क्या जिम्मेदारियां निभानी होती हैं, इसका दूसरा तरीका होना चाहिए. अधिकारियों को भी हमारा ख्याल रखना चाहिए."
यूनुस खान ने कहा कि अगर आज बॉब वूल्मर कोच होते तो टीम बहुत अलग होती. इसके अलावा टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ने बताया कि उनका बॉब वूल्मर के साथ बहुत अच्छा रिश्ता था. वह अक्सर पूर्व हेड कोच के साथ बैठा करते थे. वूल्मर की मौत के बाद यूनुस खान ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था.
पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट्स में खस्ता हाल रही पाकिस्तान
गौरतलब है कि पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान टीम बहुत ही खस्ता हाल में दिखाई दी है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. इसके बाद हाल ही में खेले गए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का खेल खराब हो गया था. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से बाहर हुई थी. टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी थी.
ये भी पढ़ें...