T20 World Cup 2024: बीते गुरुवार पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए के हाथों शर्मनाक हार का शिकार बनना पड़ा. दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे, इसलिए परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया. सुपर ओवर में यूएसए ने पहले खेलते हुए 18 रन बनाए, दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम केवल 13 ही रन बना पाई. खुद से कहीं अधिक कम अनुभवी टीम के खिलाफ हार जाने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के अंदर रोष है और यहां तक कि पाक क्रिकेट एक्सपर्स भी इस प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने पहले ही इस तरह का परिणाम आने की भविष्यवाणी कर दी थी.


रमीज राजा ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी


रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्तान टीम आयरलैंड के हाथों हार चुकी है. ये कैसे वर्ल्ड कप जीतेंगे जब उनके पास अच्छा टीम कॉम्बिनेशन ही नहीं है. उनके अनुसार टीम की सलामी जोड़ी सेट नहीं है, प्लेयर्स सेट होने के बाद भी विकेट खो बैठते हैं और मिडिल ऑर्डर की हालत भी खस्ता है. रमीज राजा ने चिंता जताते हुए कहा था कि ये पाकिस्तानी टीम शायद सेमीफाइनल में न जा पाए. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए यह भी बताया कि यूएसए की टीम पाकिस्तान के सामने चुनौती पेश कर सकती है क्योंकि उनके पास भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी मौजूद हैं.


पाकिस्तानी मीडिया में भी किरकिरी


चूंकि यूएसए अनुभव के मामले में बहुत कमजोर टीम है, इसलिए हार झेलने के लिए पाकिस्तानी मीडिया भी अपनी टीम की जमकर आलोचना कर रहा है. एक पत्रकार ने तो यह तक कह दिया कि, 'यूएसए पहले से पाकिस्तान के साथ खेलता आ रहा है, अब क्रिकेट में भी बढ़िया खेल दिखा दिया है.' यह तंज पाकिस्तान-अमेरिकी राजनीतिक संबंधों को लेकर कसा गया था. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी बताया कि पाकिस्तान जीतने की हकदार थी ही नहीं क्योंकि टीम ने बहुत घटिया खेल दिखाया.


पाक फैंस का गुस्सा


सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. एक महिला फैन ने कहा कि पाकिस्तानी टीम बाहर घूमने आती है और उसका बढ़िया खेलने का कोई इरादा नहीं रहता, ये टीम हर बार उनका दिल तोड़ती रहती है. यहां तक कि ट्रोलर्स ने पाक टीम के नए कोच गैरी कर्स्टन को भी नहीं बख्शा. बाबर आजम को 43 गेंद में 44 रन बनाने के कारण 'टुक-टुक' कहकर चिढ़ाया जा रहा है, दूसरी ओर आजम खान अपने मोटापे के लिए ट्रोल हो रहे हैं.


















यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: रोहित शर्मा की टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, उलटफेर करने में माहिर है USA