Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने किया ऐतिहासिक बदलाव, पहली बार किसी महिला को बनाया पुरुष टीम का मैनेजर
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक बदलाव किया है. उसने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले मेंस टीम के लिए पहली बार महिला मैनेजर को नियुक्त किया है.

Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में एक ऐतिहासिक बदलाव किया है. पुरुष टीम के लिए पहली बार किसी महिला मैनेजर को चुना गया है. चैंपियंस ट्रॉफी को नजर में रखते हुए पीसीबी ने महिला पुलिस ऑफिसर हिना मुनव्वर को टीम का मैनेजर बनाया है. मुनव्वर पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम की पहली महिला टीम मैनजर हैं. हिना इससे पहले पाकिस्तान वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट टीम की मैनजर रह चुकी हैं.
'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक मुनव्वर के पास सुरक्षा मामलों का अच्छा अनुभव है. मुनव्वर सिविल सुपीरियर सर्विसेज एग्जाम पास करने के बाद से फोर्स में अलग-अलग भूमिका निभा चुकी हैं. वह स्वात जैसे खतरनाक एरिया में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के साथ काम कर चुकी हैं. मुनव्वर को चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान के त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऑपरेशंस मैनेजर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. वहीं, सीनियर रिटायर्ड ब्यूरोक्रैट नवीद अकरम चीमा टीम के मैनेजर की भूमिका में बने रहेंगे.
खबर के मुताबिक टीम के अंदर, खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच सब कुछ अच्छे से चले, इस बात की जिम्मेदारी मुनव्वर के कंधों पर होगी. उनके पास पहले से ही रणनीतिक और लीडरशिप के रोल में काम करने का अनुभव है. जहां टीम के अंदर पुरुषों की संख्या अधिक है और टीम में क्रिकेट कोचिंग से जुड़े लोग ही हैं, वहां पर पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टीम में महिला मैनेजर के रूप में एक नए चेहरे को शामिल किया है जो टीम के अंदर एक अलग दृष्टिकोण लाएंगी.
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद रिजवान को बनाया है कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी. पाकिस्तान ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद रिजवान को कप्तान चुना है. पिछले साल अक्टूबर से बाहर चल रहे फखर जमान को टीम में शामिल किया गया है. ऑलराउंडर फहीम अशरफ की लगभग दो साल बाद टीम में वापसी हुई है. टीम के अंदर फहीम, सऊद शकील, कामरान गुलाम और सलमान अघा के रूप में चार ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल किया है. पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेगा. चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2017 में हुआ था, जहां पर पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.
यह भी पढ़ें- U19 World Cup: निकी प्रसाद से विराट कोहली तक, अब तक इन 7 भारतीय कप्तानों ने जीते हैं अंडर19 वर्ल्ड कप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
