Fakhar Zaman Record: पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मां इन दिनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों में की वनडे सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में उनके बल्ले से लगातार शतक निकल चुके हैं. दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 180 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए अपनी टीम के बाबार आज़म और वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स को भी पछाड़ दिया. 


बाबर आज़म और विव रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे


दरअसल, 180 रनों की पारी खेलने के बाद फखर ज़मां ने अपने वनडे करियर में 3000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. फखर वनडे में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने इस मामले में बाबर आज़म और दिग्गज विव रिचर्ड्स को पछाड़ दिया है. बाबार आज़म इस लिस्ट में चौथे और विव रिचर्ड्स पाचवें नंबर पर मौजूद हैं. 


फखर ने वनडे में 3000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 67 पारियों का साहार लिया, जबकि बाबर आज़म ने यह कीर्तिमान 68 और विव रिचर्ड्स ने 69 पारियों मे छुआ था. वहीं लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ हाशिल अमला 57 पारियों के साथ अव्वल नंबर पर मौदूज हैं. 


वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़



  • हाशिम अमला- 57 पारियों में. 

  • शाई होप- 67 पारियों में. 

  • फखर ज़मां- 67 पारियों में. 

  • बाबार आज़म- 68 पारियों में. 

  • विव रिचर्ड्स- 69 पारियों में. 


अब तक ऐसा रहा फखर ज़मां का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


फखर ज़मां अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 3 टेस्ट, 67 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 32 की औसत से 192 रन और वनडे में 49.70 की औसत और 10 शतक व 15 अर्धशतक के साथ 3082 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 210* रनों रहा है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में फखर ने 128.17 के स्ट्राक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 8 अर्धशतक की मदद से 1433 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: क्या नशे में थे युजवेंद्र चहल? वायरल वीडियो देख सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन