Mohammad Wasim On Mohammad Amir: पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान मोहम्मद आमिर कभी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. मेरा काम बस ऐसे खिलाड़ियों का चयन करना है, जो नेशनल टीम के लिए चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं. दरअसल, साल 2020 में मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. तब उन्होंने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था.


'मोहम्मद आमिर ने मेरे कार्यकाल में खुद को कभी उपलब्ध नहीं कराया'


गौरतलब है कि साल 2020 में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उस वक्त पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक थे, जबकि गेंदबाजी कोच वकार यूनिस थे. दरअसल, मोहम्मद आमिर ने आखिरी बार साल 2020 में पाकिस्तान के लिए खेले थे. हालांकि, मोहम्मद आमिर अब भी दुनियाभर की कई टी20 लीगों में खेलते हैं. पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि मेरा काम उन खिलाड़ियों में से चयन करना है, जो चयन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन मोहम्मद आमिर ने मेरे कार्यकाल में खुद को कभी उपलब्ध नहीं कराया.


'जो उपलब्ध हैं, हम उनके बारे में बात करते हैं'


पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम के मुताबिक, मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, इस वजह से मैंने उनके बारे में कभी बात नहीं की. जब वह उपलब्ध नहीं हैं, तो मैं क्या कह सकता हूं. उन्होंने कहा कि बाकी जो उपलब्ध हैं, हम उनके बारे में बात करते हैं और उन पर विचार करते हैं. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, तब उन्होंने कहा था कि वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं, इस वजह से वह टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


INDW vs PAKW: पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया, निदा डार का ऑलराउंडर परफॉर्मेंस


T20 World Cup 2022: मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ मैच में हमेशा दवाब होता है, लेकिन...