T20 World Cup 2022, Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) पाकिस्तान टीम और उनके कप्तान बाबर आज़म के लिए अब तक काफी खराब गुज़रा है. टी20 विश्व कप में टीम ने अब तक तीन में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. वहीं, टीम के कप्तान बाबर आज़म के बल्ले से भी कोई बड़ी या मैच जिताऊ पारी नहीं निकली है. बाबर ने अब तक टी20 विश्व कप में खेले गए तीन मैचों में सिर्फ 0, 4 और 4 रन बनाए हैं. कप्तान की खराब फॉर्म को लेकर टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


शादाब खान ने पाकिस्तान क्रिकेट से बात करते हुए कहा, “ वह (बाबर आज़म) एक वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी है, इसमें कोई शंका नहीं. लेकिन वो एक इंसान भी है. कभी-कभी वह गलतियां करता है, लेकिन वो हमारा कप्तान है. वह हमारा बेस्ट कप्तान है. वो हमें स्पोर्ट करता है तो अब हम भी उसे स्पोर्ट करेंगे. अभी सिर्फ तीन मैच हुए हैं. किसी को भी उसकी फॉर्म को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह वर्ल्ड क्साल खिलाड़ी है.”


शादाब ने आगे कहा, “उसको फॉर्म में लौटने के लिए सिर्फ एक पारी की ज़रूरत है. जैसे कि रिज़वान ने रन बनाए (नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में). उम्मीद है कि अगले मैच में बाबर हमारे लिए रन बनाएगा. अगला मैच बड़ा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो टीम के लिए रन बनाएगा.”


शुरुआत हुई थी खराब


गौरलतब है कि इस टी20 विश्व कप मे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ गवाया था. इसके बाद ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से शिकस्त दी थी. लगातार दो मैच हारने के बाद टीम का सेमीफाइनल में जाने का चांस काफी कम हो गया. अब टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है.    


 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाला ये खिलाड़ी हुआ बाहर


T20 WC 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगे तीन बड़े झटके, चोट की गिरफ्त में आए ये खिलाड़ी