Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर की वजह से दुनियाभर में इस वक्त हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होने से इनके साथ जुड़े हुए संघों की वित्तिय स्थिति पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. कई देशों में खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की जा रही है. ऐसे में पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अजहर अली ने कहा कि उनके यहां भी ऐसी स्थिति आ सकती है.


अजहर ने कहा, "यह किसी भी देश के लिए अच्छी स्थिति नहीं है और हम जानते हैं कि अगर लॉकडाउन की स्थिति आगे भी जारी रही तो बोर्ड हमसे वेतन में कटौती की बात कह सकता है." पीसीबी ने हालांकि साफ कर दिया है कि वह अपने खिलाड़ियों के वेतन में कटौती नहीं करेगी.


पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और 30 जून तक चलने वाले मौजूदा वित्तीय साल में किसी तरह की वेतन में कटौती नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारा वित्तीय साल एक जुलाई से 30 जून तक चलता है. सभी खिलाड़ी (केंद्रीय और घरेलू अनुबंध) का अनुबंध 30 जून तक का है इसलिए 2019-20 में वेतन में कटौती नहीं होगी."


अजहर ने किया बेहतर प्रदर्शन का दावा


अजहर ने दावा किया है कि उनकी अगुवाई में टीम बिना डर के मैदान पर उतरेगी. उन्होंने कहा, ''मेरा इरादा टीम को टेस्ट क्रिकेट में दोबारा से बेस्ट बनाने का है. हमें घर में और विदेश में बेहतर खेल दिखाना होगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमें अपने आप को बेस्ट दिखाने की कोशिश करनी है. अच्छे प्रदर्शन के जरिए ही हम एक बार फिर से नंबर वन टेस्ट टीम बनने की ओर आगे बढ़ सकते हैं.''


Coronavirus: तीन साल तक घर नहीं लौटना चाहते हैं चहल, इस बात ने कर दिया है बेहद परेशान