Shan Masood On Match Fixing: पिछले साल नवंबर में शान मसूद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान बने. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. बहरहाल, अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शान मसूद ने मैच फिक्सिंग पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, शान मसूद ने आश्वस्त किया कि पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कोई भी सदस्य मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं है. इसके अलावा उन्होंने अपनी रणनीति पर प्रतिक्रिया दी. पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले शान मसूद अपनी बात रख रहे थे.
शान मसूद ने मैच फिक्सिंग पर क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक को मैच फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध झेलना पड़ा था. दरअसल, सलीम मलिक पहले क्रिकेटर हैं, जिस पर मैच फिक्सिंग के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा था. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद से मैच फिक्सिंग पर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कभी भी किसी खिलाड़ी के इरादों पर सवाल नहीं उठाऊंगा, मुझे नहीं लगता कि मौजूदा पाकिस्तान व्यवस्था में ऐसा कुछ भी है जो मैच फिक्सिंग की ओर इशारा करता हो.
पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान सुपर-6 राउंड में नहीं पहुंच सकी थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे. साथ ही इस दायरे में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी आए. हालांकि, इन आरोपों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कप्तान बाबर आजम ने सिरे से खारिज कर दिया. बाबर आजम ने यहां तक कहा कि मेरी इमेज खराब करने की कोशिश है, इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करूंगा. बहरहाल, अब पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद का बयान आया है.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: 4 व्यक्तिगत तो टीम इवेंट में आए 2 मेडल, इन एथलीटों ने जीते भारत के लिए पदक