Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद बौखलाया पाकिस्तान, एशियन क्रिकेट काउंसिल से बाहर होने की दी धमकी
Asia Cup: एशिया कप 2023 की मेजबानी छिनने के बाद पाकिस्तान ने धमकी देते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल से हटने की बात कही है.
PCB vs BCCI: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तान से 2023 एशिया कप की मेज़बानी छिन गई है. वहीं इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बौखला उठा है. उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल से बाहर होने की धमकी दे दी है.
दरअसल, बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ जय शाह ने घोषणा करते हुए बताया कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होगा. इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा. जय शाह के इस फैसले के बाद पीसीबी के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में पाकिस्तान दौरे के खिलाफ भारत के एकतरफा फैसले को के बाद कई ऑप्शन्स पर विचार किया गया. आपको बता दें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ ग्लोबल क्रिकेट टूर्नामेंट में ही होता है. दोनों मुल्कों के बीच साल 2012 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है.
न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा एशिया कप
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. भारत सरकार हमारी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है. हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. 2023 एशिया कप के लिए तय किया गया है कि टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा.
क्यों पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जा सकती टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी रिश्ते काफी खराब है. वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान पर टेरर फंडिंग का आरोप लगाते हुए सभी द्विपक्षीय संबंध से अलग है.
भारत केवल सार्वजनिक तौर पर केवल वर्ल्ड मंचों पर पाकिस्तान के साथ जुड़ता है. प्रधानमंत्री मोदी के साल 2015 में पाकिस्तान यात्रा के बाद दोनों देशों में कोई डिप्लोमैटिक संबंध नहीं हैं.
वहीं पुलवामा और पठानकोट में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक से दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो गए.
इन सब कारणों को देखते हुए भारत सरकार बीसीसीआई को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देती.
पाकिस्तान कर सकता है विरोध
एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल से अलग होने की धमकी दे दी है. वहीं पाकिस्तान इसके अलावा भी विरोध कर सकता है.
साल 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है ऐशे में पाकिस्तान सरकार इसका विरोध कर सकती और टीम को वर्ल्ड कप में भेजने से मना कर सकती है.
वहीं आपको बता दें पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिन गई हो पर साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को ही करनी है. ऐसे में उस वक्त भी दोनों मुल्कों और पीसीबी और बीसीसीआई में टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें:
रोजर बिन्नी बने अध्यक्ष तो आशीष शेलर कोषाध्यक्ष, जानिए BCCI की नई टीम में कौन कौन हैं शामिल