Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिलना तय, भारतीय टीम के सभी मुकाबले दूसरे देश में होंगे
Asia Cup 2023 Host: एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना लगभग तय हो गया है. वहीं, भारतीय टीम भी बिना पाकिस्तान जाए एशिया कप का हिस्सा होगी. टीम इंडिया दूसरे देश में अपने सभी मुकाबले खेलेगी.
Asia Cup 2023 in Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर पिछले 5 महीनों से चलता आ रहा विवाद अब लगभग सुलझने की कगार पर है. पिछले दिनों एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग में लगभग यह बात बन गई है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को ही मिलेगी, इस दौरान यह भी साफ कर दिया गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और वह अपने सभी मुकाबले अन्य किसी देश में खेलेगी. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और PCB समेत ACC भी एशिया कप मेजबानी को लेकर इस फॉर्मेट पर सहमत है क्योंकि इसके अलावा एशिया कप 2023 के सफल आयोजन का अन्य कोई रास्ता नहीं बचा था. हालांकि इस पर ACC की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाए जाने की भी खबर है जो पाकिस्तान और अन्य मेजबान देश में एशिया कप के मैचों के शेड्यूल, टीमों के आवागमन और लॉजिस्टिक ट्रेवलिंग पर जल्द ही अपना काम शुरू कर देगा.
कहां होंगे भारतीय टीम के मुकाबले?
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर ही खेलेगा. ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका और ओमान जैसे एशियाई देश भारतीय टीम के मैचों की मेजबानी कर सकते हैं. यहां इंग्लैंड का नाम भी सामने आ रहा है. यह टूर्नामेंट सिंतबर में होना है, ऐसे में इस दौरान जिस देश में मौसम और परिस्थितियां क्रिकेट के अनुकूल होंगी, उसे पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2023 का होस्ट बनने का मौका मिलेगा.
क्या था पूरा विवाद?
एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना तय था. रोटेशन के मुताबिक, पाकिस्तान को ही मेजबानी का अधिकार जा रहा था लेकिन पिछले साल BCCI सचिव जय शाह ने साफ कह दिया था कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी. इसी के बाद से एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर BCCI और PCB में तकरार चल रही थी.
PCB हर हाल में एशिया कप को पाकिस्तान में ही आयोजित करना चाहता था, वहीं BCCI का रूख साफ था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस दौरान कुछ मौकों पर तो एशिया कप के रद्द होने तक के कयास लगाए जाने लगे थे. PCB की ओर से यह भी धमकियां दी जा रही थी कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी.
यह भी पढ़ें...