T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!
ICC Champions Trophy: आईसीसी ने मंगलवार को 2031 तक के टूर्नामेंट्स का शेड्यूल जारी किया है. पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की जिम्मेदारी मिली है.
![T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका! Pakistan to host champions trophy in 2025 they will be hosting icc tournament after 29 years T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी थी पाकिस्तान टीम, ICC ने अब दिया जश्न मनाने का मौका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/5b2cbbc3ae8538fcfbdbba93a705a0d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan to host ICC Champions trophy: टी20 वर्ल्ड कप-2021 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स निराश हैं. बाबर आजम की इस टीम ने सुपर 12 स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फैन्स की उम्मीदें बढ़ा दी थी. उसने लगातार 5 मुकाबले जीते थे. लेकिन सेमीफाइनल की हार ने उसके सारे सपनों पर पानी फेर दिया. इस बीच, आईसीसी ने पाकिस्तान को एक अच्छी खबर दी है. उसे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है.
आईसीसी ने मंगलवार को 2031 तक के टूर्नामेंट्स का शेड्यूल जारी किया है. पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की जिम्मेदारी मिली है. 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद से टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती आई हैं. न्यूजीलैंड इसी साल सितंबर में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही उसने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया.
पाकिस्तान ने इससे पहले 1996 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी थी. पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और भारत में टूर्नामेंट के मैच खेले गए थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने आईसीसी के इस बड़े फैसले पर खुशी जाहिर की है.
It’s a matter of great pride and delight that Pakistan will be hosting ICC Champions Trophy 2025. This great news will surely excite millions of Pakistani fans, expats and world fans to see great teams and players in action and will allow the world to sample our hospitality.
— Ramiz Raja (@iramizraja) November 16, 2021
उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा. यह अच्छी खबर निश्चित रूप से लाखों पाकिस्तानी प्रशंसकों, प्रवासियों और विश्व प्रशंसकों को महान टीमों और खिलाड़ियों को एक्शन में देखने के लिए उत्साहित करेगी.
ये है आईसीसी का शेड्यूल
-ICC के 2024 से 2031 तक के सीमित ओवर्स के टूर्नामेंट्स पर एक नजर
- साल 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज को दी गई है.
- साल 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जाएगी. आईसीसी ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है.
- साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है.
- साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के मैच दक्षिण अफ्रीका, जिंबाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे. तीन देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे.
- साल 2028 में होने वाले T20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सौंपी गई है.
- साल 2029 में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को मिली है.
- साल 2030 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड में किया जाएगा.
- साल 2031 में भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से वनडे विश्व कप की मेजबानी करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)